Uncategorizedकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का किया गया आयोजन ✍️

✍️नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का किया गया आयोजन ✍️
👉गदागंज रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के गदागंज क्षेत्र के अंतर्गत निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का किया गया आयोजन नेत्र रोगियों के उपचार एवं परामर्श के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सक में आए हुए रोगियों का नेत्र परीक्षण करते हुए उनका उपचार किया गदागंज के विजन ऑप्टिकल्स में ऑप्टोमेट्रिस्ट अमित मौर्य के आयोजन से सोमवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ इसमें नेत्र चिकित्सक अनुज सिंह कुशवाहा ने 113 रोगियों के नेत्र परीक्षण किया है एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु परामर्श दिया गया। आयोजक अमित मौर्य और समर सिंह ने बताया कि शिविर में 113 रोगियों का परीक्षण किया गया जिन्हे निशुल्क उपचार की व्यवस्था कराई गई✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️