Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन ✍️

✍️निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत खैरानी पहाड़गढ़ में आयुष्मान भव हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया वही डॉक्टर नीरज शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस शिविर से गांव वालों को काफी फायदा मिलेगा तथा वह अपना इलाज करवा सकते हैं,बहुत से लोगों को इसका लाभ मिलेगा । वहीं खैरानी पहाड़गढ़ के प्रधान व आयुष्मान भव हॉस्पिटल के डॉक्टर राघवेंद्र पांडे , डॉ नीरज शुक्ला , नितिन यादव स्टाफ नर्स,सविता पाल स्टाफ नर्स,आशीष यादव मैनेजर, जगदीशदाश आदि लोग मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️