✍️दो बाइकों की जोरदार भिडंत 2 की मौत तीन घायल✍️

✍️दो बाइकों की जोरदार भिडंत 2 की मौत तीन घायल✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर नवाबगंज मोड़ के पास दो बाइकों की जोरदार अभियंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति मौके पर मौत हो गई व चार लोग जिला अस्पताल भेजे गए।
रविवार शाम लगभग 5:30 बजे अजय कुमार पुत्र विजय बहादुर अपने पुत्र अर्पित पुत्र अजय कुमार व मौसेरे भाई संजय पुत्र राम प्रताप को लेकर आस्तिक मंदिर बनिया के पुरवा में दीया जलाने के लिए गए थे दीया जलाकर वापस आते समय नवाबगंज कोल्ड स्टोर मोड़ के पास प्रयागराज की तरफ से आ रही बाइक से जोरदार भिडंत हो गई जिसमें संजय पुत्र राम प्रताप निवासी खालेहार की मौके पर मौत हो गई वही ग्रामीणों के द्वारा 108 एम्बुलेंस यूपी 32 ईजी 0248 पायलट विपिन कुमार इ एमटी सूरज कुमार व पायलेट एसपी तिवारी ,पायलट निर्भय सिंह के द्वारा जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर सुफैल ने बताया है कि घायल अवस्था में चार लोगों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भेज दिया गया है जाते वक्त रास्ते में अजय कुमार पुत्र विजय बहादुर की भी मृत्यु हो गई। वही दूसरी गाड़ी पर सवार अजय कुमार व अमन निवासी लखनऊ की स्थिति गंभीर है जिला अस्पताल भेजा गया है। जब इस बारे में थानेदार बबिता पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️