✍️ससुराल जा रहे पति-पत्नी की बाइक ट्रैक्टर से टकराई पति की मौत ✍️

✍️ससुराल जा रहे पति-पत्नी की बाइक ट्रैक्टर से टकराई पति की मौत ✍️
🔴जगतपुर रायबरेली 🔴

👉जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गागंज के पास जगतपुर डलमऊ मार्ग पर तितूली पुलिया से सड़क पर चढ़ रहे ट्रैक्टर से टकराई बाइक पति-पत्नी बाइक चल रहे पति की मौत पत्नी जिला अस्पताल रेफर 👈

✍️बाबूलाल पुत्र राजाराम उम्र 40 वर्ष निवासी तिलोई लोध का पुरवा भगवन्तपुर थाना गदागंज अपनी पत्नी बिटूला पत्नी बाबूलाल उम्र 38 वर्ष को लेकर अपनी ससुराल तेलनिया कुटिया जा रहा था। ससुराल के बगल में सहमदा में मेला लगा था। अपनी पत्नी के साथ मेला देखने के लिए ससुराल जा रहा था। जगतपुर डलमऊ मार्ग पर दुर्गागंज के पास कीतूली की नहरिया से जगतपुर डलमऊ मार्ग पर ट्रैक्टर चढ़ा रहा था। ट्रैक्टर के आगे से हिस्से में तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार तरीके से लड़ गई।

जिससे कि बाइक चला रहे बाबूलाल व बाइक पर बैठे बिटुला गंभीर रूप से घायल हो गए। पीआरबी up 32 dg 1768 में सतर्कता दिखाते हुए हेड कांस्टेबल अशोक सिंह चालक आरक्षी विजय प्रकाश, हल्का सिपाही महेश ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद बाबूलाल पुत्र राजाराम को मृत

घोषित किया। डॉक्टर एलपी सोनकर ने बताया कि दो लोग घायल अवस्था में आए थे।युवक मृत अवस्था में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर आया था। महिला का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। घटना स्थल की जांच की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️