✍️जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाना और विकास क्षेत्र जगतपुर को निपुण ब्लॉक बनाना हमारी पहली प्राथमिकता प्रियंका सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर✍️

✍️जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाना और विकास क्षेत्र जगतपुर को निपुण ब्लॉक बनाना हमारी पहली प्राथमिकता प्रियंका सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर ब्लॉक के अंर्तगत शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाना और विकास क्षेत्र जगतपुर को निपुण ब्लाक बनाना हमारी पहली प्राथमिकता ~ प्रियंका सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी जगतपुरनिपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को प्रा.वि.धर्मदास पुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा चौपाल का आयोजन कियागया जिसमें प्रा.वि.धर्मदासपुर ,पू.मा.वि.धर्मदासपुर तथा प्रा.वि.चांदपुर में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया | प्रतिनिधि के रूप में ग्राम प्रधान ममता उपस्थिति रही |शिक्षा चौपाल के दौरान बैठक के नोडल एआरपी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों को जागरूक करते हुए अपने विद्यालय को निपुण बनाने की स्पष्ट समय सीमा निर्धारित की गयी |शिक्षा चौपाल में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालय के बच्चों , तथा जिन बच्चों की शत- प्रतिशत उपस्थिति रही उन्हे और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया | चौपाल के दौरान बच्चों और अभिभावकों के विशिष्ट सहयोग तथा सफलता की कहानियों को साझा किया गया |एआरपी अजय कुमार सिंह द्वारा कायाकल्प के बारे में चर्चा करते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों से अपील की | एआरपी पूजा कुमारी द्वारा दीक्षा एप ,निपुण लक्ष्य एप अभ्यास आदि का डेमों अभिभावको के समक्ष करते हुए इसके अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल दिया गया | चौपाल दौरान डीबीटी के रूप में अभिभावकों के खाते में भेजी गयी धनराशि का उपयोग बच्चों के ड्रेस ,जूता मोजा, बैग स्वेटर आदि क्रय करने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया | कार्यक्रम का संचालन पू.मा.वि.के प्र.अ. राम लखन सागर द्वारा किया गया | चौपाल में शिक्षक राजू कुमार ,हिम्मत बहादुर सिंह , ओम प्रकाश , दीपिका सिंह ,सुनीता देवी ,अमिता सिंह , प्रीती सिंह , कुसुम देवी , रीता रावत ,गिरीश कुमारी , तीनो विद्यालय के विद्यालय प्रबन्ध समिति के अद्य्यक्ष , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि , आगनवाड़ी कार्यकत्री , शोभा देवी ,गंगा किशुन , संतोष कुमार सुशीला ,राजरानी ,नीलम ,पद्मावती आदि उपस्थित रही | अन्त में प्रा.वि.धर्मदास पुर के प्र.अ. द्वारा चौपाल में आए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️