✍️मीना मंच के अंतर्गत विद्यालय मे मनाया गया नारी शक्ति जागरण का कार्यक्रम ✍️

✍️मीना मंच के अंतर्गत विद्यालय मे मनाया गया नारी शक्ति जागरण का कार्यक्रम ✍️
🔴जगतपुर रायबरेली 🔴
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में नारी शक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के मीना राजू मंच की छात्र/छात्राओं ने आज नव रात्रि के सातवें दिन समाज मे फैली कुरीतियों दहेज हत्या, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा जैसे राक्षस को मातारानी के शिक्षा रूपी शक्ति से समाप्त करने का संदेश दिया/ समस्त कार्यक्रम विद्यालय की मीना राजू मंच की सुगम कर्ता दुर्गेश नंदिनी की देख रेख और संचालन मे आयोजित किया गया जिसमे अंतिम कक्षा 6 मातारानी के रूप मे और शालू कक्षा 8 महिषासुर के रूप मे।वही इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार व अन्य शिक्षक गड़ मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️