✍️कमरे के अंदर नवविवाहिता ने लगाई फांसी पिता ने लगाया हत्या का आरोप✍️

✍️कमरे के अंदर नवविवाहिता ने लगाई फांसी पिता ने लगाया हत्या का आरोप✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीख निवासी नवविवाहिता ने कमरे में रूपट्टे के सहारे लगाई फांसी जानकारी होने पर पर परिजनो ने आनन फानन में पहुंचाया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर ने मृत घोषित किया
अनामिका पत्नी सुधीर निवासी भीख सुबह लगभग 10:00 बजे के करीब अपने कमरे में रूपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच में झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर नव विवाहिता ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। जब परिजनों कहने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर देखने पर नवविवाहिता रूपट्टे के सहारे फांसी लगा ली थी। परिजनो ने आनन फानन में नवविवाहिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर एलपी सोनकर ने मृत घोषित किया।
देशराज पुत्र स्वर्गीय राम भरोसे ने जगतपुर थाने में तहरीर देते हुए बेटी की ससुराली जनों के ऊपर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी की ससुराली जनो के द्वारा हत्या कर दी गई है। पिता ने बताया कि एक वर्ष पहले सुधीर पुत्र अशोक कुमार मेरी बेटी को बहला फुसला कर अपने परिवार की सहमति से शादी कर अपने घर में रख लिया था। कामकाज को लेकर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। देशराज ने छह लोगों को नामजद करते हुए जगतपुर थाने में तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई है। थानेदार बबिता पटेल ने बताया है कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी कार्यवाही की कार्यवाही की जाएंगी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️