✍️न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ✍️

✍️न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आज दिनांक 21/10/2023 को कंपोजिट विद्यालय रोझाईया भीखमशाह मे संपन्न हुई। जिसमे UPS बेनिकामा से बहन सविता यादव, UPS धर्मदासपुर से भाई राम लखन सागर, UPS पूरे झाम सिंह से भाई आनंद त्रिवेदी, कंपोजिट विद्यालय केवलपुर बरेथा से भाई विजय सिंह, कंपोजिट विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय जलालपुर बेही से विमलेश कुमार, प्रा.वि.पूरे झाम सिंह से भाई दिलीप मिश्रा और बहन संध्या सिंह, प्रा.वि. तिवारीपुर(रामगढ़) से बहन ज्योति यादव, प्रा.वि.रामगढ़ टिकरिया से भाई रूपेश पाल, प्रा. वि.गोवर्धनपुर से भाई अनुज यादव, प्रा.वि.सराय श्री बख़्श से भाई विकास सिंह, प्रा वि गोकुलपुर से बहन श्वेता त्रिवेदी, प्रा वि जगतपुर से बहन साधना सिंह,प्रा वि बैरीहार से बहन प्रतिभा देवी, UPS जगतपुर से बड़े भइया संतोष मिश्रा , भाई ज्ञानेंद्र सिंह और अध्यक्ष प्रा शिक्षा संघ जगतपुर डॉ संजय सिंह और विद्यालय परिवार कंपोजिट विद्यालय रोझईया भीखमशाह के सहयोग से कुशल पूर्वक संपन्न हुआ।सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं और सहयोगी अध्यापक, अनुदेशक और शिक्षा -मित्र को कार्यक्रम अच्छी तरह संपन्न कराने मे महत्वपूर्ण सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️