✍️शिक्षा चौपाल का आयोजन कर अभिभावकों को किया गया जागरूक ✍️

✍️शिक्षा चौपाल का आयोजन कर अभिभावकों को किया गया जागरूक✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अन्तर्गत बुधवार को विद्यालयों को निपुण बनाने की योजना के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम जन भागीदारी बढ़ाने बच्चों को उपस्थित की नियमिता वह उपस्थित प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज प्राथमिक विद्यालय मनोहरगंज मै शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमे एआरपी अजय सिंह , पूजा , धर्मेंद्र,ग्राम प्रधान सरला मौर्य, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा , अध्यापक सरिता, ऊषा, ,रागिनी सिंह , केके व कंपोजिट विद्यालय रोझाइया भीखम शाह के प्रभारी दीपक कुमार अभिभावकों से संवाद स्थापित करते हुए बच्चों को भविष्य निर्माण में विद्यालय के साथ-साथ उनकी क्या जिम्मेदारी है। इस पर चर्चा करते हुए बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आए इसके लिए उन्हें प्रेरित किया कक्षा एक से पांच तक के निपुण बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभवाको को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के द्वारा बच्चों के सहयोग से बनाए गए टी एम का भी प्रदर्शन विभागों के बीच किया गया जिनकी उपस्थित समस्त परिवारों ने पूरी प्रशंसा की विद्यालय प्रधानाचार्य सुचिता सिंह ने चौपाल के माध्यम से जन्म भागीदारी बढ़कर निपुण लक्ष्य प्राप्त के समयबद्ध कार्यक्रम में आए अभिभवाओ का सहयोग मांगा साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️