✍️बिना चद्दर लिटाया जा रहा मरीजों को मरीज परेशान, पानी के लिए तरस रहे तीमारदार✍️

✍️बिना चद्दर लिटाया जा रहा मरीजों को मरीज परेशान, पानी के लिए तरस रहे तीमारदार✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर चर्चा में बना लगातार खबरों को प्रकाशित होने के बाद भी जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अपनी कार्य शैली में सुधार नहीं ला रहे हैं। इस भीषण गर्मी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है डायरिया बुखार व अन्य बीमारियों के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन अधीक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे हैं। बिना चद्दर डालें हुए ही बेड़ो पर मरीजों को लिटा दिया जा रहा है और अधीक्षक के द्वारा सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है। अगर पानी की व्यवस्था की बात की जाए तो डिहाइड्रेशन गोल डालकर घरों में पानी रखने की बात कही जाती है इसकी सच्चाई कहां तक सही है और कहां तक गलत या तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि मरीज के साथ जो तीमारदार आते हैं तो उनको खड़े होकर ऊपर से देखना पड़ता है कि घड़े में पानी है या नहीं है। लगातार डॉक्टरों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं वहीं जब इस संबंध में , अधीक्षक एलपी सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जाएगी ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️