उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️जगतपुर सामूदायिक स्वास्थ केंद्र में बिना चद्दर लिटाया जा रहा मरीजों ✍️

✍️ जगतपुर सामूदायिक स्वास्थ केंद्र में बिना चद्दर लिटाया जा रहा मरीजों ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर चर्चा में बना लगातार खबरों को प्रकाशित होने के बाद भी जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अपनी कार्य शैली में सुधार नहीं ला रहे हैं। इस भीषण गर्मी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है डायरिया बुखार व अन्य बीमारियों के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन अधीक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे हैं। बिना चद्दर डालें हुए ही बेड़ो पर मरीजों को लिटा दिया जा रहा है और अधीक्षक के द्वारा सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है।वही लगातार अधीक्षक व डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️