✍️आज में सुकुन कल में सुकून सत्गुरु के ज्ञान से हर पल में सुकुन ✍️

✍️आज में सुकुन कल में सुकून सत्गुरु के ज्ञान से हर पल में सुकुन ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के संत निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में मंगलवार सुबह सत्संग महात्मा रतीपाल जी ने कहा -आज में सुकून, कल में सुकून सत्गुरु के ज्ञान से हर पल में सुकून इस भौतिक युग में सिर्फ आध्यात्म से ही दिल को सुकून मिल सकता है प्रभु जिसको जितना चाहता, उतना ही देता है लेकिन फिर भी और कुछ पाने की चाह में मन को शांति नहीं मिलती। यदि हम चतुराई व चालाकी छोड़कर परमात्मा की शरण में रहें तो वह हमारी इच्छाओं को पूरा करता है। इसलिए हम प्रभु की इच्छा को ही सर्वोपरि मानें। जितना हमें मिला है, उसके लिए प्रभु का हर पल शुक्रिया अदा करें, प्रभु की इच्छा के बिना दुनिया में पत्ता तक नहीं हिल सकता। सद्गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि प्रभु तक पहुंचने का रास्ता सतगुरू ही बताता है। वह ब्रह्म ज्ञान देकर जीवन जीने की कला समझाता है। परिवार में सद्भावना, सुमित व सुख शांति है तो यही स्वर्ग है लेकिन ऐसा नहीं है तो वह नरक है। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज आज मानव को मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश दे रहे हैं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️