उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️प्रभु की रजा की मान हरि इच्छा में रहते हैं ✍️

✍️प्रभु की रजा की मान हरि इच्छा में रहते हैं ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में सुबह का सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ महात्मा *आषुतोष मिश्रा जी* ने कहा एक समर्पित भाव से की गई भक्ति ही प्रभु परमात्मा को स्वीकार होती है जब हम सभी का जीवन परमात्मा की अष्टधा मूल प्रकृति से बना और इन्हें चलायमान रखने वाली ये प्रभु परमात्मा का अंश आत्मा है हमारे जीवन को बांधने वाले सिर्फ हमारे कर्म ही है जो जन्म मरण के बंधनो में बांधे रखते हैं इस लिए सन्त जन एक समर्पित भाव से जीवन जीते हैं प्रभु की रजा की मान हरि इच्छा में रहते हैं और समाज को भी ऐसी निर्लेप भक्ति ही देते हैं इस मौके पर समस्त साध संगत मौजूद रही✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️