✍️साहू इंटर कॉलेज मेहंदीगंज निकट शीतला देवी मंदिर लखनऊ में संस्था जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ✍️

✍️साहू इंटर कॉलेज मेहंदीगंज निकट शीतलादेवी मंदिर लखनऊ में संस्था जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ✍️
👉लखनऊ 👈
✍️दिनांक 27 जुलाई 2024 समय प्रातः 09.00 बजे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत *स्थान-जगन्नाथ प्रसाद साहू इंटर कॉलेज मेहंदीगंज , निकट शीतलादेवी मंदिर ,लखनऊ में संस्था *जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी* के द्वारा विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शुभा श्रीवास्तव एवं श्री अवधेश सिंह के द्वारा हुआ, कार्यक्रम में सर्वप्रथम माननीय पार्षद श्री अनूप कमल सक्सेना जी के द्वारा पौधारोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई ,संस्था की पौधारोपण कार्यक्रम की थीम *एक पौधा अपनी माँ के नाम* अभियान में प्रधानाचार्य श्री तेजप्रताप यादवजी, महिला एवं पुरुष शिक्षकों के साथ साथ सभी स्कूल के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में सर्वश्री अनूप कमल सक्सेना (पार्षद ),अवधेश सिंह, संदीप सैनी, गुरु साहू, विकास सक्सेना, सर्वश्रीमती शुभा श्रीवास्तव प्रतिभा तिवारी, अंगना सिंह आदि ने कार्यक्रम में सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया। स्कूल के बच्चों ने पौधा लगाकर पर्यावरण में सुन्दरता और हरियाली बढ़ाने में योगदान दिया। कार्यक्रम में शुभा श्रीवास्तव ने भगवान राम की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में प्रधानाचार्य जी को भेंट की और अनूप कमल ने प्रधानाचार्य
महोदय को संस्था जी एस सोशल का प्रमाण पत्र दिया एवं शुभा श्रीवास्तव सर्वश्री संदीप सैनी एवं विकास सक्सेना के द्वारा पर्यावरण को हरा भरा रखने के बारे में बच्चों को बताया गया ,कार्यक्रम में कुमारी अंगना ने छोटे बच्चों को कैसे वातावरण को बेहतर किया जाय ये भी बताया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए कहा.
पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए *महासचिव अरुण कुमार शुक्ला* ने प्रधानाचार्य महोदय श्री तेजप्रताप यादव, स्कूल के सभी महिला एवं पुरुष शिक्षकों साथ साथ सभी स्टॉफ का ह्रदय आभार व्यक्त किया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️