✍️परम पिता परमात्मा सब तेरी संतान भला करो सबका प्रभु सबका हो कल्याण ✍️

✍️परम पिता परमात्मा सब तेरी संतान भला करो सबका प्रभु सबका हो कल्याण ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में बुधवार को सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महात्मा श्री संजय जी ने कहा कि निरंकार का लो आधार, जीवन हो गुरमत अनुसार कि इस प्रभु निरंकार का जो आधार ले लेता है और इस मालिक से अपना नाता जोड़ लेता है जब ईश्वर से इस मन का नाता जोड़ लेते हैं तो हम दैवी गुणों से युक्त हो जाते हैं सन्त हमेशा भक्ति से भरा जीवन जीने हुए संसार में विचरण करते हैं और सभी के लिए आध्यत्मिकता के लिए ही प्रार्थना करते हुए जीवन जीते हैं गुरु और पारस में बड़ा अंतरों जान,व लोहे को सोना करें गुरु करें आप समान सद्गुरु हमेशा ब्रह्म परमात्मा से ही जोड़ता है *परम पिता परमात्मा सब तेरी संतान भला करो, सबका प्रभु सबका हो कल्याण* सत्संग कार्यक्रम का आंनद लेते हुए अनेक श्रद्धालुओं ने भक्ति के सत्संग में प्राप्त किया सन्त निरंकारी मिशन के मुखी व ज्ञान प्रचारक बसन्त लाल जी ने सभी महापुरुषों व बहनों को धन्यवाद दिया धन निरंकार जी✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️