✍️चार विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण ✍️

✍️चार विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत विद्यालय का निरीक्षण मंडलीय सहायक शिक्षा निर्देशक ने किया विद्यालयों का निरीक्षण शिक्षकों को दिए नवीन प्रवेश के दिशा निर्देश विद्यालय जगतपुर व प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को दिए नवीन प्रवेश के आदेश कंपोजीट विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में कक्षा 8 के बच्चों से किताबें पढ़ते देख खुशी जाहिर की प्राथमिक विद्यालय बैरिहार में श्यामपट पर लिखें अंग्रेजी के वाक्य को पढ़ाया जिससे बच्चों को सही पढ़ने पर अंग्रेजी के अध्यापक स्मृति सिंह को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत इन बच्चों की पढ़ाई में नजर आ रही हैं। वही खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया है कि विद्यालय में चूल्हे में भोजन बनता है उसको लेकर नाराजगी जताते हुए कहा है कि गैस और सिलेंडर की जब व्यवस्थाएं दी गई है तो भोजन उसमें बनना चाहिए और सारे विद्यालयों की स्थिति संतोषजनक पाई गई✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️