उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️कुवे में गिरने से हुई बच्चे की मौके पर ही मौत ✍️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुतुपुर गांव का बच्चा घर से खेलने निकला बच्चे की गहरे कुवे में गिरने से मौत हो गई घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है जानकारी के मुताबिक बच्चा आदि सिंह पिता उमेश सिंह उम्र 3 वर्ष निवासी कुतुपुर गांव का बताया जा रहा है। बच्चा घर से खेलने के लिए निकला था जब दोपहर तक बच्चा घर वापस नही आया तो परिजनों ने खोजबिन सुरु की फिर भी बच्चे का कोई पता नहीं चला फिर तकरीबन 3 घंटे बाद परिजनों को कुवे के अंदर बच्चा मिला परिजनों ने घटना के बाद आनन फानन जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले कर आए तभी डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने उस बच्चे को चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️