उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️कंपोजिट विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में बच्चो को मिले अंकपत्र खिले चहरे✍️

✍️कंपोजिट विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में बच्चो को मिले अंकपत्र खिले चहरे✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में वितरित किए गए अंक पत्र वही बच्चों के खिले चेहरे वही विद्यालय में कुल 157 बच्चो को अंकपत्र दिए गए है। बाकी बच्चो को बाद में आने के बाद दिया जायेगा। वही प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार का कहना है कि अंक पत्र हम लोगों को समय से मिल गए थे जिससे हमें अंक पत्र बनाकर वितरित करने में किसी तरह की भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️