Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️ट्रक सवार युवक ने बाइक पर बैठी युवती को मारी जोरदार टक्कर ✍️

👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवाबगंज मेला के पास बाइक से जा रहे योगेश कुमार व उनके साथ बैठी उनकी भतीजी दीपांशी सिंह रायबरेली की ओर जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई तभी यूपी 32 ईजी 0288,108 एंबुलेंस की सहायता से पायलट विपिन कुमार ए म टी आलोक कुमार के द्वारा घायलों को आनन – फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर पहुंचाया गया। युवती दीपांशी सिंह की गंभीर चोटे होने के कारण जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। संबंध में डॉक्टर सत्यपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में दो लोग जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️