उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️चोरी करने गए युवक महिला के जागने से मौके से हुए फरार ✍️

✍️चोरी करने गए युवक महिला के जागने से मौके से हुए फरार ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
🔴रायबरेली जिला के जगह पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे देबाउ का पुरवा बुधवार की रात लगभग 1:00 बजे राधा पत्नी लल्लन त्रिवेदी घर से बाहर निकाल कर दुकान की तरफ जाकर देखा तो दो युवक दरवाजे के तले पर छेड़छाड़ कर रहे थे तभी महिला को आते देख दोनों युवक भागने लगे वहीं महिला ने डंडा मारा लेकिन दोनों युवक मौके से भाग निकले घटना के 5 मिनट बाद मौके पर जगतपुर पुलिस गस्त करते हुए मौके पर पहुंच गई। वही रात भर हो रही गस्त के कारण अपनी घटना करने में असफल रहे वही थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया है कि चोरी की घटना नही हो पाई रात में गस्त की प्रक्रिया और कड़ी कर दी जाएगी 🟡
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️