उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️केवी पब्लिक स्कूल में बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण✍️

👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️जगतपुर विकासखंड के अंतर्गत केवी पब्लिक स्कूल किशुंदासपुर में आज दिनांक 25. 8. 2023 को लालगंज फायर स्टेशन प्रभारी मुकेश कुमार गिरी के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया कि सिलेंडर में आग लगने पर किस तरह बचाव करें। फायर स्टेशन प्रभारी मुकेश कुमार गिरि ने बताया कि सिलेंडर पर जहां पर भी आग लगी हो वहा गिला कपड़ा या गीला बोरा लेकर जहा पर आग लगी हो वहीं पर डाल दे। यह प्रक्रिया करने से आग पर काबू पाया जा सकता है। मौके पर प्रधानाध्यापक फूल चंद्रपाल अध्यापक शिवम बाजपेई अध्यापिका रुचि निर्मल आदि शिक्षक मौजूद रहे✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️