✍️ब्लॉक संसाधन केंद्र जगतपुर में श्री अन्न (मिलेट) पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण✍️

✍️ब्लॉक संसाधन केंद्र जगतपुर में श्री अन्न (मिलेट) पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण✍️
🔴जगतपुर रायबरेली 🔴
✍️ब्लॉक संसाधन केंद्र में जगतपुर में मिलेट पुनरोद्धार कार्यक्रम में आज श्री अन्न के बारे में विस्तृत चर्चा की गई इस कार्यक्रम में डॉ आर. के. कनोजिया जी द्वारा श्री अन्न का महत्व, उपयोगिता, उसकी खेती तथा उनके प्रसंस्करण के बारे में बताया, डाक्टर रंजन द्विवेदी ने चावल, मैदा, चीनी (शक्कर) आदि का उपभोग कम करके मिलेट को अपनी थाली में शामिल करते हुए जीवन को स्वास्थ्य बनाने की बात कही गई साथ ही साथ विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा उन पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में , एन एफ एस एम सलाहकार रायबरेली जी श्री अन्न की बीज की उपलब्धता के बारे में बताया इस कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ ऊंचाहार शिव प्रसाद चौरसिया राजकीय बीज भंडार प्रभारी जगतपुर वीरेन्द्र कुमार एन एफ एस एम टी ए आर पी गुप्ता शिव चेतन तथा शिव प्रसाद सरोज, पवन कुमार, राजेन्द्र प्रताप, राम लखन सागर, आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️