✍️आरोग्य मेला व आयुष्मान मेला में 223 मरीजों का किया गया उपचार✍️

✍️आरोग्य मेला व आयुष्मान मेला में 223 मरीजों का किया गया उपचार✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आयुष्मान मेला वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी टीकर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मरीजो ने पंजीकरण कराया ।रविवार को शासन के दिशा निर्देश पर जगतपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी टीकर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 72मरीज ने पंजीकरण कराया डॉक्टर सुफैल अहमद द्वारा आए हुए मरीजों का उपचार किया गया जिसमें बीपी शुगर हाइपरटेंशन एनीमिया आदि के मरीज ने अपना उपचार करवाया। उपचार के बाद मरीजो फार्मासिस्ट अजय गुप्ता के द्वारा निशुल्क रूप से दवाई वितरण की गई यह जानकारी डॉक्टर सुफैल ने दी। व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में आयुष्मान भव मेले का आयोजन किया गया जिसमें अधीक्षक एलजी सोनकर ने बताया है कि 151मरीजों का उपचार किया गया व फार्मासिस्ट अभिषेक त्रिपाठी के द्वारा निःशुल्क दवाई वितरित की गई। वही अधीक्षक एलजी सोनकर ने बताया है की इस समय बुजुर्गों व बच्चो को सर्दी से बचना जरूरी है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️