Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️अनियंत्रित होकर घर में घुसा ट्रक ✍️

✍️अनियंत्रित होकर घर में घुसा ट्रक ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर चौराहे के पास मुख्य चौराहे पर शुक्रवार की रात्रि 3:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक अमेठी से प्रयागराज जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर एक मेडिकल स्टोर में घुस गया। जिससे ड्राइवर विजय कुमार निवासी अमेठी को काफी चोटें आई। एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। सीएचसी के डॉक्टर लाइक अहमद ने बताया है कि घायल अवस्था में एक व्यक्ति आया था जिसका प्राथमिक उपचार चल जा रहा है। हालत में काफी सुधार है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️