✍️दो इंटरलॉकिंग का किया गया लोकार्पण ✍️

✍️दो इंटरलॉकिंग का किया गया लोकार्पण ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पतिवार को वर्तमान विधायक मनोज कुमार पांडे जी के द्वारा सुदामापुर मिनी सचिवालय की इंटरलॉकिंग का लोकार्पण किया गया वहीं टाघन ग्राम सभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से झारखंडेश्वर मंदिर तक जाने वाली 200 मीटर इंटरलॉकिंग का लोकार्पण किया। वही ग्रामसभा की जनता को संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि यह सरकार महंगाई बढ़ाने में बहुत ही आगे रही है जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बेरोजगारी चरण सीमा पर पहुंच गई है और युवाओं को जीना दो भर हो चुका है। वही इस मौके पर टाघन प्रधान इंद्रजीत पांडे जिगना प्रधान केके पटेल ,पंकज मिश्रा ,सनी तिवारी ,पंकज सिंह बंटी मिश्रा,दीपू त्रिपाठी, अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️