✍️बैरिहार, दौलतपुर ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन✍️

✍️बैरिहार, दौलतपुर ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर ब्लॉक के अंतर्गत शुक्रवार को शासन के दिशा निर्देश पर जगतपुर विकासखंड के दौलतपुर व बैरीहार गांव में चौपाल का किया गया आयोजन। जहा पर आज दिनांक 01/12/ 2023 को दौलतपुर ग्राम पंचायत में जनता चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी श्री अनूप अयादव ग्राम प्रधान श्री रामबहादुर, कृषि अधिकारी की मौजूदगी में जनता ने अपनी-अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के सामने रखी जैसे पीएम किसान सम्मान निधि की रुकी हुई किस्त ,आवास, पेंशन,रास्ता बारात घर ,शौचालय ,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन , पारिवारिक सहायता ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ,वरासत आदि योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया ग्रामसभा से श्री दीपू सिंह चौहान, आशीष प्रताप सिंह,रंजीत सिंह,रामानंद मौर्य,शैलेंद्र श्रीवास्तव ,शिवम श्रीवास्तव,कुसुम सिंह,बृजेंद्र सिंहसोहनलाल,रामकुमार, मनोज कुमार,सचिन कुमार , रामगुलाम,ईश्वरदेई,राजेंद्र कुमार,संतराम ,पतिराम,काशी प्रसाद,रामसेवक गुप्ता,गेंदालाल ,घनश्याम,सुरेश कुमार,सुरेंद्र कुमार, छिटई , शिवप्रसाद मौर्य,मनबोध,रज्जन लाल,छोटेलाल,राजाराम,विश्राम,बिटूला देवी ,दीप कुमार , अमिताब कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
वही बैरिहार ग्राम पंचायत में सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ग्राम चौपाल में आए हुए ग्रामीणों की समस्या सुनी गई जिसमें दो समस्या पेंशन को लेकर सामने आई जिसका मौके पर निस्तारण करा दिया गया। वही इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अमित सोनकर,ग्राम प्रधान करन बहादुर सिंह, संत पाल सिंह, गणेश प्रसाद तिवारी ,विवेक तिवारी, सुरेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️