Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️1 घंटे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के गेट के सामने फर्श पर कराहती रही महिला ✍️

✍️1 घंटे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के गेट के सामने फर्श पर कराहती रही महिला ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने 1 घंटे से कराहती रही महिला वही किसी भी डॉक्टर को नहीं मिली बीमार महिला को देखने की छुट्टी इसी लाचर शैली के चलते मरीजो को देखने का वक्त नहीं मिलता डॉक्टरो को वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो से साफ पता चल रहा है कि डॉक्टर साहब कितने बिजी रहते हैं जिनको गेट के सामने फर्श पर पड़ी महिला दिखाई नहीं देती है और न ही उनके पास फर्श पर पड़ी महिला को देखने का वक्त तक नहीं है वही सीएचसी अधीक्षक ने बताया है कि मामला संज्ञान में नहीं है ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️