✍️तू मालिक तू खालिक मेरा तुझ आगे अरदास करु✍️

✍️तू मालिक तू खालिक मेरा तुझ आगे अरदास करु✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में साप्ताहिक *महिला सत्संग कार्यक्रम* आयोजित हुआ महात्मा बहन *आशा तिवारी जी* कहा कि *तू मालिक तू खालिक मेरा तुझ आगे अरदास करु* ये प्रभु परमात्मा सर्व शक्तिमान है सारी दुनिया की शक्तियां मिलकर के भी इसका कुछ कर नहीं सकती है यह जो चाहे सो कर सकता है ये सारा संसार इस परमात्मा से परिपूर्ण है ऐसे प्रभु का ज्ञान सद्गुरु से प्राप्त कर के भक्तजन फिर दुनिया से आस नहीं लगाते पल पल इससे ही शुकराना करते हैं और इसी से ही अरदास करते हैं फिर मन की स्थिति बदल जाती है जो भी है उसमें ही भक्ता खुशियां मनाते चले जाते हैं शिकवा गिला फिर नहीं जताते हर हाल में ही मुस्कुराते हुए जीवन जीते हैं यही ब्रह्म ज्ञान जब अर्जुन को भगवान श्री कृष्ण ने दिया तो अर्जुन कहते हैं
*त्वमेव माता च पिता त्वमेव त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव त्वमेव विद्या च द्रविणं त्वमेव त्वमेव सर्वम् मम देवदेवं* से प्रभु माता में भी आपका ही रूप है पिता में भी आपका ही रूप है भाई और मित्र में भी आपका ही रूप है प्रभु विधाओं में ब्रह्म विद्या भी आप ही हो सारी धन संपदा हो आप ही मेरे सब कुछ हो भक्तजन अपने जीवन का आधार इस प्रभु परमात्मा को बनाकर हर किसी में परमात्मा का रूप देखते हुए अपने जीवन के रिश्ते निभाते हैं प्यार से ही जीवन को सजाते हैं इस मौके पर बहन रजनी जी, पूनम जी, रेखा पांडे जी, ऊषा देवी जी, कर्मा वती जी, सपना जी, वंदना जी, बिमला जी लक्ष्मी जी, अंजली जी मिथिला जी आदि समस्त महिला साध संगत मौजूद रही✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️