✍️सीएचसी जगतपुर जाने वाले रास्ते में पोल से लटक रहा बिजली का तार, हादसे का बना कारण✍️

✍️सीएचसी जगतपुर जाने वाले रास्ते में पोल से लटक रहा बिजली का तार, हादसे का बना कारण✍️
‼️रायबरेली (जगतपुर)‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत सीएचसी जगतपुर को जाने वाले मार्ग पर पोल से लटकता बिजली का तार हादसे को दावत दे रहा है। ग्रामीणों की मानें तो यह तार काफी समय से झूल रहा है और अब वह एक पोल से दूसरे पोल के बीच में लटक रहा है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।ग्रामीण ,शिवप्रकाश, नानू, जय प्रकाश, शनि, शिवम, प्रदीप तिवारी और पिंकू ने इस खतरे को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में इस तरह के लटकते तार और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। बच्चे और राहगीर एम्बुलेंस इस रास्ते से गुजरते हैं, जिससे जान का खतरा बना रहता है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही तार को दुरुस्त नहीं किया गया, तो वे विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में पुराने और जर्जर तारों की जांच कर उन्हें बदला जाए, जिससे भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️