उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार

✍️रायबरेली का जनमानस 2024 के आम चुनाव में गांधी परिवार को देंगे करारा जवाब-अजय अग्रवाल✍️

Fast News UP

Listen to this article

 

✍️रायबरेली का जनमानस 2024 के आम चुनाव में गांधी परिवार को देंगे करारा जवाब-अजय अग्रवाल✍️

👉 रायबरेली 👈

✍️लालगंज रायबरेली।पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अजय अग्रवाल क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव के संग मोदी का परिवार यात्रा के साथ लालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के संस्थापक और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। यात्रा में शामिल सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल तथा अन्य वाहनों में बैठे कार्यकर्ताओं ने हम हैं मोदी का परिवार के उद्घोष के साथ लालगंज की राजनीति में हलचल मचा दी । अटल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद पत्रकारों से मुखातिब रायबरेली से लोकसभा का टिकट मांग रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेई के बताए रास्ते पर चलकर पूरे विश्व में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है। वहीं भाजपा को भी एक विशाल संगठन बनाने का काम किया है। आज कई प्रदेशों में भाजपा की सरकारे है। भाजपा नेता ने कहा कि2024 लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी रायबरेली में भी गांधी परिवार को हराकर प्रदेश से कांग्रेस का सफाया करने का काम करेगी। रायबरेली का जनमानस कांग्रेस की वोट लो राज करो की नीति को समझ गया है। स्वतंत्रता के बाद से दो बार को छोड़कर गांधी परिवार का ही रायबरेली की संसदीय सीट में कब्जा रहा है, इसके बावजूद रायबरेली का विकास नहीं हुआ है। जबकि स्मृति ईरानी के अमेठी से जीतने के बाद वहां पर विकास की गंगा बह रही है ।रायबरेली आज भी विकास से अधूरा है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जनपद में सड़कों का जाल बिछ गया है।एम्स पूर्णतया बनकर तैयार हो गया है। लोगों को दिल्ली मे होने वाला इलाज रायबरेली में मिलने लगा है। रेल कोच व रेल पहिया कारखाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही शानदार ढंग से उत्पादन कर रहा है। हजारों स्थानीय लोगों को भी काम मिला है। केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं का लाभ प्रत्येक घर तक पहुंचा है। योगी सरकार ने किसानों के नलकूपों का बिजली बिल माफ करके बहुत ही सराहनीय काम किया है। किसानों का दर्द सबसे पहले भाजपा की सरकार ने ही समझा है ।किसान सम्मान निधि के बाद अब किसानों को अपने निजी नलकूपों के लिए बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा। यह सरकार के द्वारा किसानों को दी गई बहुत बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री आवास, फ्री राशन योजना सहित तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। जनता में भाजपा को लेकर अंडर करंट है। भाजपा की मोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार राम मंदिर बनवा दिया है। धारा 370 को समाप्त कर दिया है ।भाजपा जो कहती है वह करती है ,यह जनता भी जानती है।इसी यात्रा के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने ही 7 जनवरी को रायबरेली के सिविल लाइन में उत्तर प्रदेश में 80 में 80 का नारा दिया था और यह नारा अब भाजपा का पूरे प्रदेश व्यापी नारा बन गया है और यह नारा सच होगा ।जब हम अमेठी के साथ-साथ रायबरेली की सीट भी लाखों वोट से जीत कर आएंगे और मोदी जी का दिया नारा भारत में 400 पार भी 2024 के चुनाव में साकार होगा । कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता अग्रवाल और क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने मोदी गारंटी वैन पर पहुंचकर मोदी जी का भाषण भी सुना और अपने सुझाव भी पेटिका में डाला।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता सुरेंद्र गुप्ता के द्वारा किया गया।✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *