उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍ अज्ञात वाहन की टक्कर से सांड की मौत✍️

✍️ अज्ञात वाहन की टक्कर से सांड की मौत✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह जगतपुर की ऊंचाहार रोड़ लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक जानवर की मौत हो गई वही मौके पर जगतपुर पुलिस भी मौजूद रही वही जगतपुर प्रधान रमाकांत यादव के द्वारा फौरन जेसीबी मंगवाई गई व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक शैलेश कुमार पटेल के वह उनकी पूरी बजरंग दल की टीम के द्वारा सांड का गड्ढा खोदकर ओम नगर के पास मृतक सांड को दफनाया गया।वही इस मौके पर जगतपुर पुलिस से उपनिरीक्षक अमित सिंह, कांस्टेबल पवन यादव, उप निरीक्षक पंचम लाल सोनकर ,वही बजरंग दल की टीम में सहसंयोजक सागर सिंह, कार्यकर्ता मनीष चौधरी, अभिषेक पटेल, गब्बर सिंह आदि मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️