✍️विघ्नहर्ता की मूर्ति को किया विसर्जित धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजता रहा जगतपुर ✍️

✍️विघ्नहर्ता की मूर्ति को किया विसर्जित धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजता रहा जगतपुर ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर कस्बे में अलग अलग जगह में स्थित गणेश जी मूर्ति का आज दिन शनिवार को गणपत बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया कुछ ऐसे ही शब्दों से शनिवार देर शाम को जगतपुर की सड़के इसी नारे से गूंजती रही जिसको देखो वही अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहते थे हर तरफ रंगों और फूलों की होली खेलने वालों की भीड़ लगी थी ताजा बजे के साथ निकली यही भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्ति गढ़ नाचते झूलते नजर आए इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया ।जब श्रद्धालु अपने आराध्य की मूर्ति लेकर जगतपुर के सलोन रोड स्थित शारदा नहर पहुंचे तो उनके साथ सेल्फी लेने का दौर शुरू हो गया अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा जगतपुर के चौराहे के चारो मार्गो से गुजरते हुए गणपति बप्पा की मूर्ति को शारदा नहर पहुंचा वही साथ ही जगतपुर
पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा देती हुई दिखाई दे रही थी जगतपुर पुलिस की ओर से थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी,उपनिरीक्षक अमित सिंह कांस्टेबल रवि, दीपक यादव,पवन यादव आदि मौजूद रहे।वही इस मौके पर सूरज भदवारिया, मनीष श्रीवास्तव एडवोकेट,रामकरण सिंह ,सोनम सिंह, राजा भदवारिया, मोनू, सूरज सिंह, सम्राट सिंह,ऋषभ सिंह ,विराट कौशल, आशु कौशल, दुर्गेश सोनी ,सौरभ सिंह,आदि मौजूद रहे✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️