✍️बाबा बिहारी दास कुटिया में सुंदरकांड पाठ मानस परिवार द्वारा संगीतमय आयोजन, भक्तों ने लिया भाग✍️

✍️बाबा बिहारी दास कुटिया में सुंदरकांड पाठ मानस परिवार द्वारा संगीतमय आयोजन, भक्तों ने लिया भाग✍️
👉जगतपुर, रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिले के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के हरपुर हल्ला गांव में स्थित सिद्ध श्रीपति पीठ बाबा बिहारी दास की कुटिया मानस परिवार द्वारा मंगलवार शाम 4 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।इस संगीतमय पाठ का शुभारंभ सिद्ध श्रीपति पीठ मानस परिवार के गुरु श्री गोविंद जी महाराज ने भजन के साथ किया। इसमें आसपास के गांवों के बच्चों और बुजुर्गों सहित कई भक्तगणों ने भाग लिया और भक्ति में लीन रहे।सुंदरकांड पाठ समाप्त होने के बाद आरती की गई और सभी उपस्थित भक्तगणों को प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि यह एक धार्मिक कार्य है, जिससे मन को शांति मिलती है। उन्होंने परिसर में लगे वृक्षों के पर्यावरणीय लाभों पर भी प्रकाश डाला।सिन्हा ने उपस्थित बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल और रबर जैसी शिक्षण सामग्री प्रदान की। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी, उप निरीक्षक अमित सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह और गुलाम शेख सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सर्वेश त्रिवेदी, मुन्ना सिंह ,पीयूष सिंह, अंशु बाजपेई, अग्रज पांडे और बंटी मिश्रा सहित कई भक्तगण मौजूद थे✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️



