✍️सिद्धौर गांव में आर्यावर्त आई हॉस्पिटल रायबरेली नेत्र शिविर का हुआ आयोजन ✍️

✍️सिद्धौर गांव में आर्यावर्त आई हॉस्पिटल रायबरेली नेत्र शिविर का हुआ आयोजन ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️जगतपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सिद्धौर में जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना जी के नेतृत्व में आर्यावर्त आई हॉस्पिटल रायबरेली के सौजन्य से डॉ धर्मेंद्र सिंह की टीम डॉ• प्राची गुप्ता, डॉ शिवानी सिंह और डॉक्टर शिवम जी द्वारा नेत्र शिविर कैंप संपन्न हुआ। शिविर कैंप का संयोजन त्रिलोकी सिंह ने किया। त्रिलोकी सिंह ने कहा कि इन कैंपों के जरिए गरीबों से गरीब लोगों की भी सेवा की जा रही है जिससे अपनी दुनिया देख सके ,शिविर कैंप में 124 मरीजों की ओपीडी हुई , 35 मरीजों को चश्मा वितरण किया गया, 20 मरीजों को ऑपरेशन हेतु पंजीकरण किया गया। जिनको तुरंत ऑपरेशन है अस्पताल ले जाया गया, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर कैंप का उद्देश्य हर गरीब, असहाय, किसान परिवारों को रोशनी देकर मदद करने का है। इस तरह के नेत्र जांच शिविरों का आयोजन कर, हर ग्राम पंचायत में जरूरतमंदों को रोशनी की ओर ले जाने का काम जारी है। वही दूसरा कैंप धोबहा गांव में आयोजित किया गया जिसमें 70 लोगों ने अपनी आंखों का इलाज कराया और आठ लोगों को ऑपरेशन है चयनित किया गया इस ऑपरेशन इस कैंप को आशा पाल सिंह, पिंकू सिंह की देखरेख में कराया गया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️