100 दिवसीय संघन टीबी खोज अभियान में संस्थाओं का सराहनीय योगदान

100 दिवसीय संघन टीबी खोज अभियान में संस्थाओं का सराहनीय योगदान
टीबी रोग की पहचान के लक्षण बताने पर बच्चों को दिया उपहार
रायबरेली, 31 दिसंबर 2024
रायबरेली अमावा 100 दिवसीय संघन टीबी खोज अभियान में संस्थाओं का भी सराहनीय योगदान आपको बताते चलें कि बडौदा अप वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एक जागरूकता अभियान की शानदार पहल की गई बडौदा यू पी बैंक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार शुक्ला बिग 3 वर्षों से टीवी कार्यक्रम में अपनी सराहनीय भूमिका के साथ इस प्रोग्राम में शामिल होकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में अमावा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर से जुड़े क्षेत्र में गांव-गांव पहुंचकर बच्चों के ₹6 की पहचान के लक्षण बताने पर पेंसिल बॉक्स,रबर, पेंसिल उपहार देकर सराहनीय संदेश देने का कार्य किया है। आपको बता दें जहां एक ओर शिक्षा का संदेश, वहीं दूसरी ओर क्षयरोग बचाव व लक्षण की जानकारी देते हुए समाज में एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया है। इनकी इस पहल पर अधिकारियों ने भी प्रशंसा की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली नवीन चंद्रा ने कहा टीबी मुक्त अभियान में बढ़-चढ़करचढ़कर ऐसी हिस्सेदारी लेना इस कार्यक्रम में एक अच्छी शुरुआत है।
जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि सरकार के इस अभियान को बढ़ाने में अन्य संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे कदम बढ़ा सकती हैं, जैसे पोटली का वितरण करना। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमवा के अधीक्षक डॉक्टर रोहित कटियार के नेतृत्व में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ग्राम सभा सिधौना,ग्राम सभा रसेहता, ग्राम सभा सोथी, मे आम जनमानस के साथ बैठक कर के रैली निकालकर बच्चों कुछ जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं ताकि वल्नरेबल पापुलेशन के ज्यादा से ज्यादा लोगो अस्पताल पहुंचाकर जांच कराई जा सके करुणा शंकर मिश्र से पूछे जाने पर बताया इस मुहीम में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचने पर तत्काल रेफर करते हुए जांच कराई जाएगी और मरीज धनात्मक होने पर नि:शुल्क दवा के साथ पोषण हेतु ₹1000 प्रतिमाह सरकार की ओर से दिया जाएगा इस मौके पर गांव के अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे