राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने खंड विकास अधिकारी जगतपुर को दिया ज्ञापन

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा लोकसभा में कार्यवाही दौरान अडानी प्रकरण पर पूछें गए पांच सवालों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पीसीसी सदस्य पदम् धर सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि
मोदी जी आप अपने अजीज दोस्त गौतम अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं। श्री राहुल गांधी जी ने देश की अर्थव्यवस्था एवं आम जनता के खून-पसीने के एक-एक पैसे को बचाने के लिए आपसे अडानी के महाघोटाले के बारे में सवाल पूछे थे। शेल कंपनियों में किसका कालाधन लगा है और आपका अडानी से क्या रिश्ता? संसद में श्री राहुल जी द्वारा अडानी के घोटाले पर सवाल उठाए जाने के 9 दिन बाद ही उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो गया। इतना ही नहीं राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और श्री राहुल जी के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
भाजपा मंत्रियों द्वारा किए गए हमले का जवाब संसद में देने के लिए श्री राहुल जी ने लोकसभा अध्यक्ष से दो बार लिखित और एक बार मिलकर अनुरोध किया, लेकिन अध्यक्ष महोदय ने संसद में श्री राहुल जी को बोलने का अवसर देने से इंकार कर दिया। इससे साफ स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते की अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो। अब हम बता देने चाहते हैं कि इन सवालों का जवाब श्री राहुल गांधी जी ही नहीं देश की एक-एक जनता जानना चाहती है। यह आपको बताना ही पड़ेगा, क्योंकि देश को बचाने के लिए कांग्रेस सबकुछ करेगी।
मोडानी से देश को बचाना है, 2024 में इनको भगाना है
कांग्रेस लोकतंत्र की प्रहरी है, बेईमानों-देशद्रोहियों के विरुद्ध खड़ी है। जिला सचिव जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह राना ने संबोधित करते हुए कहा कि
हमारा देश प्रजातांत्रिक देश है और इसकी आजादी के लिए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने बड़ी कुर्बानिया दी हैं, लम्बी लड़ाई लड़ी हैं। अगर लोकतंत्र पर आंच आयेगी तो हम खामोश बैठने वाले नहीं हैं। पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है विपक्षी दलों के लोग भी इस घटना का विरोध कर रहें हैं। मेरा तो सीधा कहना है कि इधर- उधर की न बात कर यह बता कि काफिला लुटा कहां। उन्होंने कहा कि जब अडानी पर सवाल पूछा जाता है तो भाजपा को तकलीफ क्यों होती हैं। इस मौके जिला सचिव मेराजुल हसन फारूकी, जिला उपाध्यक्ष सोशल मीडिया विश्वनाथ त्रिवेदी , स्वतंत्र पांडे, रावेंद्र सिंह, अजय त्रिपाठी कृष्ण कुमार सिंह, बावेंद्र तिवारी, हारून सिद्धकी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष परवीन बनो, सरोज कुमारी, बीना देवी, छत्रपाल यादव, रामखेलावन मौर्य, राजकुमार पाल, रिजवान अहमद , इंद्रसेन, सगीर अहमद, राजा पासवान, वा अन्य कांग्रेस जन आदि उपस्थित रहे।
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️