✍️गांव बैरी गोवर्धनपुर में बज बजाती नालियों से ग्रामीण परेशान, सफाई की उठी मांग✍️
✍️गांव बैरी गोवर्धनपुर में बज बजाती नालियों से ग्रामीण परेशान, सफाई की उठी मांग✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️विकास क्षेत्र जगतपुर के अंतर्गत आने वाले बैरी गोवर्धनपुर गांव में नालियों की दुर्दशा से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गांव की नालियां महीनों से साफ नहीं हुई हैं, जिससे गंदगी फैल रही है और बदबू से लोग परेशान हैं।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाई कर्मी की कोई तैनाती नहीं है। इसके चलते नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है और चारों ओर गंदा पानी जमा हो गया है। इससे मच्छर भी पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।ग्रामीण शिव केश, शिवनारायण, अजय, अजीत, कल्लू, रामदीन, शिवम, राज राम और आसरे ने मिलकर प्रशासन से नालियों की शीघ्र सफाई कराए जाने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सफाई कर्मी की तैनाती की जाए और नियमित रूप से नालियों की सफाई कराई जाए।यदि सफाई नहीं हुई तो ग्रामीण धरने या प्रदर्शन की चेतावनी भी दे रहे हैं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️