✍️जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया निर्माण की मांग✍️

✍️जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया निर्माण की मांग✍️
‼️जगतपुर (रायबरेली)‼️

✍️विकास क्षेत्र अंतर्गत बैरिहार से मुराइन का अड्डा को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है।यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बरसात के मौसम में कीचड़ और गड्ढों के कारण सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं।बैरिहार, मुराइन का अड्डा और आस-पास के गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क क्षेत्र की प्रमुख कनेक्टिविटी है।

ग्रामवासी पुत्तन, रामकुमार, राम आसरे, शिव श्याम, सीताराम, दीपांशु और गौरव ने प्रशासन से शिकायत की है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है।इसके बावजूद अब तक सड़क मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं किया गया।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता वादे करते हैं, पर कार्य नहीं होता।इस मार्ग पर एम्बुलेंस व स्कूल वाहन तक नहीं चल पा रहे हैं।बिजली और राशन जैसी जरूरी सेवाओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से लोगों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️