✍️झारखंडेश्वर मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों ने किया जलाभिषेक✍️

✍️झारखंडेश्वर मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों ने किया जलाभिषेक✍️
⚫जगतपुर रायबरेली⚫
✍️ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर टांघन स्थित झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 5.00 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखने को मिलीं। मंदिर के पुजारी रामगिरी के अनुसार, श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का मंदिर में आना-जाना पूरे दिन भर जारी रहेगा।
मंदिर परिसर भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा, भक्तों

ने विशेष पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने दूध, बेलपत्र और फूल अर्पित कर भगवान शिव का आशीर्वाद मांगा। प्रशासन की ओर से भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग और व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई। जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय के नेतृत्व में मंदिर के चारों ओर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। शाम तक भक्तों का तांता लगा रहने की उम्मीद है, माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️