जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
रायबरेली- गिरते हुए तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिया था कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए अस्थाई रैन बसेरों निर्माण कराया जाए।
इसी के मद्देनजर नगर पालिका ने जनपद के प्रमुख स्थानों पर रैन बसेरो का निर्माण कराया था। रात में इन रैन बसेरो का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल चौराहा, सुपर मार्केट और रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रैन बसेरों में जाकर वहां ठहरे हुए लोगों से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले समय में ठंड और बढ़ेगी,अतः पहले से सारे इंतजाम कर लिए जाए और प्रमुख स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था कराई जाए। रैन बसेरो में ठहरे हुए लोगों के लिए भोजन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इन रैन बसेरो के पास पुलिस बल भी तैनात किया जाए,जिससे कि लोगों को रात में किसी प्रकार की सुविधा न हो।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह के अतिरिक्त अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट