✍️रास्ते के लिए दर दर भटक रहे,ग्रामीण व बच्चे ✍️

✍️रास्ते के लिए दर दर भटक रहे,ग्रामीण व बच्चे ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️विकास क्षेत्र के अंतर्गत निर्माण अधीन गंगा एक्सप्रेसवे में पूरे परसा निवासी कुछ लोगों के घर तोड़े गए थे जिन्होंने अपने खेत में रास्ते के लिए जिलाधिकारी उप जिला अधिकारी के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं सरकारी सुविधाओं से वंचित है ग्रामीण निर्मला दिन गंगा एक्सप्रेसवे में पूरे परसा निवासी लगभग 7 मकान तोड़े गए थे। मकान में रहने वाले ग्रामीणों ने अपने खेत गाटा संख्या 1255 ग्राम सभा जगतपुर में जाकर भवन निर्माण कराया था। उस वक्त विपत्ति परिस्थितियों में ग्रामीणों ने रास्ते का ख्याल ना करते हुए मकान का निर्माण कर लिया था। ग्रामीणों को घर से निकलना दुबर हो रहा है हर तरह की सरकारी सुविधाओं से वंचित दिख रहे हैं। अगर परिवार में किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो रही है तो एंबुलेंस घर तक पहुंचने में नाकाम दिख रही है। अन्य कई सेवाओं का लाभ जो ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। अपने रास्ते के लिए ग्रामीण जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी ऊंचाहार समेत अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक रास्ता नहीं मिल पाया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन करते हुए अपनी समस्या को जाहिर किया। और कहां की अगर हम लोगों को रास्ता नहीं मिला तो हम लोग इसी घर में रहकर अन्य और जल त्याग कर प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं घर से निकलने के लिए रास्ता ही नहीं है और ना ही स्कूल की गाड़ियां घरों तक आ पा रही हैं।ग्रामीण संजय ,नीरज ,धीरज, अखिलेश, पंकज, कमलेश, सोनम, पूनम, शिल्पी, गुड़िया, आस्था, बिना, किरण, ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो सिर्फ प्रदर्शन किया गया है अगर रास्ता नहीं मिला तो भूख हड़ताल भी की जाएगी। उप जिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया है कि नहीं प्रकरण जानकारी में आया है जांच कराई जाएगी✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️