पूरे बैसन गांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

पूरे बैसन गांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
जगतपुर रायबरेली
जगतपुर विकासखण्ड क्षेत्र के पूरे बैसन मजरे जिगना गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसके पूर्व कलश यात्रा निकाली गई दिनांक 22.12 .2022 दिन बृहस्पतिवार को पूरे बैसन मजरे जिगना गांव में पंडित व्यास जी सुरेश भारद्वाज महाराज ने यज्ञशाला के पास से मुख्य यजमान शांति देवी पत्नी स्वर्गीय नरेंद्र बहादुर सिंह ,राजकुमार सिंह पत्नी संगीता सिंह को कलश देकर व अन्य ग्रामीण महिलाओं व कन्याओं को कलश प्रदान किए जिसके बाद गांव में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई और सभी लोग कलश लेकर गांव का भ्रमण किया कलश यात्रा में मौजूद रहे लोग आचार्य डॉ.विवेक ओझा ,पंडित अरविंद शुक्ल राजू ,शिव प्रसाद मिश्रा ,आशुतोष मिश्रा ,वासुदेव मिश्रा ,संजय चतुर्वेदी ,संजय सिंह, विजय सिंह ,अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ अनुज सिंह, शेर बहादुर सिंह ,अजय कुमार सिंह ,अभय सिंह पत्रकार ,आलोक सिंह, रुद्र प्रताप सिंह ,आकाश सिंह, श्रेयांश सिंह ,शीतला प्रसाद दुबे ,उषा शुक्ला ,बिंदु सिंह ,सीमा सिंह, पुष्पा सिंह ,रेखा सिंह ,सुमन सिंह,श्रेया सिंह ,शिवम दुबे ,प्रदीप त्रिवेदी ,अजीत सिंह ,मनोज सेठ ,राजन त्रिवेदी ,महेश कुमार शुक्ला व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे उसके बाद यजमान और महिलाएं व कन्याए कलश लेकर गोकना घाट पहुंची और गंगाजल लेकर वापस यज्ञशाला पहुंची ।