जेल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

जेल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर
रायबरेली – उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन जिला कारागार, रायबरेली में किया गया।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार जिला कारागार की पाकशाला व बैरक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। बन्दियों को जागरुक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा शिविर में बताया गया कि यदि जेल में निरुद्ध किसी बन्दी के पास अधिवक्ता नहीं है तो वह जरिये जेल अधीक्षक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकता है। जिस पर उसे निःशुल्क अधिवक्ता नामित कर दिया जाएगा। सचिव द्वारा बताया गया कि जेल में निरुद्ध बन्दियों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक में सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है। जागरुकता शिविर में जेलर सत्य प्रकाश, उपकारापाल कुँवर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल, व पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Buro report Fast News up