✍️उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक सभागार जगतपुर में कार्यक्रम आयोजित✍️

✍️उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक सभागार जगतपुर में कार्यक्रम आयोजित✍️
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️
✍️ उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ब्लॉक सभागार जगतपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।बेसिक शिक्षा विभाग के स्टाल पर शिक्षकों द्वारा विभाग की योजनाओं और शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया गया। शिक्षक नीरज द्विवेदी, राम सुमेर, उमेश कुमार, दीपक कुमार, अलका सिंह, वंदना द्विवेदी, रागिनी मौर्य और दुर्गेश नन्दिनी ने टीए लएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित शैक्षिक योजनाओं को प्रस्तुत किया।शिक्षकों ने निपुण भारत मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, कक्षा-कक्ष में नवाचार, डिजिटल लर्निंग, निःशुल्क ड्रेस व पाठ्य पुस्तक वितरण, मिड-डे मील योजना और स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने भी भाग लिया। सभी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️