उत्तरप्रदेशराजनीतिरायबरेली
G 20 से संबंधित जन भागीदारी का आयोजन कार्यक्रम

G 20 से संबंधित जन भागीदारी का आयोजन कार्यक्रम
ऊंचाहार रायबरेली : -आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार रायबरेली में आज G 20 से संबंधित जन भागीदारी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार मिश्र ने न्यू एज कोर्स से संबंधित सभी विषयों पर वेबनार भी आयोजित कराया । इस मौके पर संस्थान के कार्यदेशक पवन कुमार ,ओम प्रकाश अनुदेशक श्रीमती प्रतिमा ,मुबशिशर अली सिद्दीकी प्रज्ञायुग प्रकाश अंकित कुमार मौर्य अरविंद कुमार मिश्र श्रीमती स्वाति सिंह श्रीमती प्रीति गौरव श्रीमती अर्चना मौर्य व कनिष्ठ सहायक श्री सूरज कुमार सुश्री नेहा रावत व वरिष्ठ सहायक श्री पवन कुमार सहित सैकड़ों बच्चे सम्मिलित हुए ।
अरुण कुमार यादव की रिपोर्ट