✍️सेवानिवृत्त सैनिक सूबेदार मेजर मानद कैप्टन राम सिंह का जगतपुर में भव्य स्वागत✍️

✍️सेवानिवृत्त सैनिक सूबेदार मेजर मानद कैप्टन राम सिंह का जगतपुर में भव्य स्वागत✍️
✍️जगतपुर रायबरेली✍️

✍️ देश की सेवा में 32 वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके सूबेदार मेजर मानद कैप्टन राम सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद जब वे अपने गृह नगर जगतपुर पहुंचे, तो उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय नागरिकों ने उनके समर्पण और सेवाभाव को सलाम करते हुए उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया।इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें अजीत सिंह, विजय करन सिंह, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल बाजपेई, पिंकू सिंह, त्रिलोकी सिंह,संजू परिहार,महामंत्री केशव प्रसाद, अभिषेक अग्रहरी, राघवेंद्र सिंह,अखिलेश सिंह(छोटू सिंह), अग्रज पांडे,आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। उपस्थित सभी लोगों ने राम सिंह के योगदान की सराहना की और उनके स्वस्थ, सुखद जीवन की कामना की।
इस मौके पर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ राम सिंह का अभिनंदन किया गया।
सभी ने गर्व से कहा – “राम सिंह हमारे गांव की शान हैं।” ✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️