श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का छठवां दिन प्रारंभ

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का छठवां दिन प्रारंभ
(अभय सिंह)
जगतपुर रायबरेली
जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के पूरे बैसन मजरे जिगना में चल
रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का छठवां दिन प्रारंभ हुआ जिसमें कथा वाचक व्यास जी पंडित सुरेश भरद्वाज गोरखपुर व आचार्य शिव प्रसाद मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, वासुदेव मिश्रा, संजय चतुर्वेदी, डॉ विवेक ओझा, अरविंद शुक्ला राजू, इन आचार्यों के सहयोग से कथा चल रही है जिसमें आज व्यास जी के मधुर मुखारबिंदु से छठवे दिन के कथा मे बताया कि भगवान अपने ग्वालवालों के साथ जमुना मैया के निकट गए और गेंद खेलने लगे और कहा कि जिसकी तरफ से गेंद जमुना में जाएगी उसी को गेंद निकालनी पड़ेगी भगवान अपने नटखट स्वभाव के कारण गेंद को इतनी तेज मारी कि वह जमुना जी में जा गिरी सभी ग्वालबाल ने कहा कि कन्हैया ही गेंद
निकालकर लाएंगे जमुना मैया का जो जल कालिया नाग के कारण दूषित था उसे भगवान साफ करना चाहते थे भगवान जमुना में कूदकर कालिया नाग का मर्दन किया उसके बाद कहा कि तुम इस जगह से चले जाओ 7 वर्ष की अवस्था में भगवान ने गोवर्धन पूजन किया मैया यशोदा और नंदबाबा सभी ग्रामवासी के साथ प्रत्येक वर्ष इंद्र की पूजा करते थे तब पकवान बनते भगवान ने कहा मैया यहां किस लिए हैं मैया ने कहा इंद्र की पूजा करनी है इंद्र की पूजा न करके आप गोवर्धन भगवान की पूजा करो भगवान सभी ग्रामवासियों के साथ गोवर्धन की पूजा की 7 वर्ष भगवान की आयु में इससे इंद्रनारायण नाराज होकर मेघ को आदेश दिया मेघों ने 7 दिन तक लगातार पानी बरसाया भगवान अपनी कनिष्का अंगुली पर गोवर्धन पर्वत उठाया और सभी ग्रामवासी गाय बछड़ों सहित उसके नीचे खड़े रहे और कथा के यजमान राजकुमार सिंह पत्नी संगीता सिंह ने कथा के अंत में व्यास जी की आरती उतारी और प्रसाद वितरण करवाया कथन को सुनने पहुंचे आशीष पटेल, राजन त्रिवेदी, डॉ राघवेंद्र शुक्ला, शिव आधार त्रिवेदी, संजय सिंह ,शेर बहादुर सिंह, अजीत सिंह, मनोज अग्रहरि, सोनू अग्रहरि ,प्रदीप त्रिवेदी, पिंटू मिश्रा ,रिंकू मिश्रा, विजय सिंह, महेश शुक्ला, रमेश शुक्ला, अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ अनुज सिंह पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, अजय सिंह, हरिओम अग्रहरि, अभय सिंह पत्रकार, रुद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, आकाश सिंह, श्रेया सिंह, मोनी सिंह, लकी सिंह व अन्य भक्तगण मौजूद रहे l