उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह को बनाया गया मुंशी गंज चौकी प्रभारी

स्थानांतरण होने पर उपनिरीक्षक को धूमधाम से दी गई विदाईजगतपुर रायबरेली –
जगतपुर कोतवाली में तैनात होनहार उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह का स्थानांतरण मुंशीगंज चौकी पर चौकी प्रभारी के पद पर हुआ है। कोतवाली परिसर में आरक्षियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण कर भावपूर्ण विदाई दी गई। इस मौके पर जगतपुर कोतवाल गौरव कुमार, उपनिरीक्षक सुरेंद्र नाथ, आयुष वत्स, रेखा दुबे,आरक्षी सौरभ यादव, रवि सिंह, पारस यादव, शैलेंद्र सिंह, विजय शर्मा, पवन यादव, हरिपाल आदि मौजूद रहे।