✍️जगतपुर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत औचक निरीक्षण, लापरवाही पर फटकार✍️

✍️जगतपुर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत औचक निरीक्षण, लापरवाही पर फटकार✍️
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️
✍️स्वच्छता पखवाड़ा अभियान (17 मार्च 2025 – 30 मार्च 2025) के अंतर्गत विकासखंड जगतपुर में ग्राम पंचायतों का स्थलीय औचक निरीक्षण किया गया। कुसुमी गांव में सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रणवीर प्रताप सिंह ने निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान खंड प्रेरक संदीप पाण्डेय भी मौजूद रहे। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली और पंचायत स्तर पर स्वच्छता को लेकर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। निरीक्षण में कुछ महिला सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण लाए बिना ड्यूटी पर उपस्थित पाया गया, जिस पर सहायक विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई और उन्हें फटकार लगाई।उन्होंने पंचायत सचिव और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने और उनकी नियमित मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए।इसके अलावा, पंचायत में साफ-सफाई की स्थिति का आंकलन किया गया और स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सुझाव भी दिए गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️