✍️सेवानिवृत्त शिक्षक जगन्नाथ को दी गई भावभीनी विदाई✍️

✍️सेवानिवृत्त शिक्षक जगन्नाथ को दी गई भावभीनी विदाई✍️
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️
✍️ तिवारीपुर प्राथमिक विद्यालय में लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले शिक्षक जगन्नाथ को उनके सेवानिवृत्त होने पर एक भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र, अभिभावक व शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए।समारोह के दौरान शिक्षक जगन्नाथ ने अपने कार्यकाल की यादें साझा करते हुए कहा कि उन्हें अपने सहयोगी शिक्षकों और छात्रों से बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने विद्यालय में बिताए गए अपने वर्षों को यादगार बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए और जगन्नाथ जी के समर्पण व अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन से कई विद्यार्थियों को शिक्षा का सही मार्ग मिला है।खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने शिक्षक के योगदान को सराहते हुए कहा कि जगन्नाथ जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हमेशा अपने ज्ञान और अनुशासन से छात्रों को प्रेरित करते रहे हैं।विदाई समारोह के दौरान शिक्षकों और अभिभावकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संजय सिंह, सुनील मिश्रा, बिन्नु सिंह, अजीज, ए आरपी धर्मेंद्र, ए आरपी अजय सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।समारोह के अंत में सभी ने शिक्षक जगन्नाथ जी को सम्मानित किया और उनकी सुखद एवं स्वस्थ सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दीं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️